Video Viral : जेल ब्रेक के बाद बाल संप्रेषण गृह का वीडियो वायरल, नाबालिग ने गैंगस्टर गाने पर बनाई रील

- Rohit banchhor
- 04 Aug, 2025
इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Video Viral : कोरबा। जिले में शनिवार को जिला जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना के बाद अब बाल संप्रेषण गृह का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक नाबालिग आरोपी टीवी पर गैंगस्टर गाने सुनते हुए नजर आ रहा है, जिसने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया। इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, कोरबा के बाल संप्रेषण गृह में एक नाबालिग, जो आदतन अपराधी बताया जा रहा है ने टीवी पर गैंगस्टर गाने सुनते हुए एक वीडियो बनाया। इस वीडियो को उसने एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नाबालिग को आराम से कुर्सी पर बैठकर गाना सुनते और रील बनाते देखा जा सकता है।
यह सवाल उठता है कि एक संप्रेषण गृह जैसे संवेदनशील स्थान पर नाबालिग के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और वहां टीवी पर गैंगस्टर गाने चलाने की अनुमति कैसे दी गई। इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।