kisaan aandolan: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी हालत, जानें अब कैसी है उनकी हालत

- Pradeep Sharma
- 07 Jan, 2025
kisaan aandolan: किसानों के मुद्दों पर पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने तबीयत बि
नई दिल्ली। kisaan aandolan: किसानों के मुद्दों पर पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने तबीयत बिगड़ने के बाद भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है।
kisaan aandolan: बता दें कि मंगलवार किसान नेता डल्लेवाल के अनशन का 43वां दिन है। बता दें कि सोमवार की रात 70 वर्षीय किसान नेता का बीपी और पल्स रेट कम हो गया। जिसके बाद पटियाला के राजिंद्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और 5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन नामक गैर सरकारी संगठन के डॉक्टरों की एक टीम ने उन पर कड़ी निगरानी रखी।
kisaan aandolan: बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी 2024 से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, जब उन्हें दिल्ली मार्च करने से रोका गया था। किसान फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।