Kerala News : केरल में भारी बारिश से हालत गंभीर, कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा...

- Rohit banchhor
- 30 Jul, 2024
Kerala News : केरल। केरल में बारिश का कहर जारी है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने कई जिलों में अतिभारी बारिश का अनुमान लगाया है।
Kerala News : केरल। केरल में बारिश का कहर जारी है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने कई जिलों में अतिभारी बारिश का अनुमान लगाया है। हालातों को देखते हुए केरल में मंगलवार को सात जिलों में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है। मामले में जिला क्लेक्टर ने बताया कि वायनाड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, इडुक्की और एर्नाकुमल में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। कोझिकोड में कॉलेजों में छुट्टी घोषित नहीं की गई है।
Kerala News : बता दें कि सभी जिलों में पीएससी और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी। इसी बीच, कन्नूर कलेक्टर ने थालास्सेरी, इरिट्टी और थालिप्परम्बा के तालुकों में शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है। लेकिन शिक्षकों को अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचने का निर्देश दिया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को वायनाड और अन्य उत्तरी केरल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
Kerala News : वायनाड मुंडकाई क्षेत्र में भी भारी बारिश हो रही है। बाणासुर सागर बांध में पानी का प्रवाह बढ़ गया है। जलस्तर 15 सेमी बढ़ने पर रेड अलर्ट घोषित किया जाएगा। हालांकि, नदी में जलस्तर कम होने के कारण बांध का शटर खोलने पर भी जलभराव की संभावना नहीं है।