India-Canada Security Dialogue: एनएसए डोभाल और कनाडाई समकक्ष ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Canada Security Dialogue: नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने नई दिल्ली में अपनी कनाडाई समकक्ष नतालि जी. ड्रूइन से मुलाकात की। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच नियमित द्विपक्षीय सुरक्षा संवाद का हिस्सा थी। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यह चर्चा जी7 शिखर सम्मेलन (17 जून 2025, कनेनास्किस, कनाडा) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच हुई बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर थी।
India-Canada Security Dialogue: दोनों पक्षों ने आतंकवाद विरोधी गतिविधियों, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध और खुफिया जानकारी साझा करने जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने भरोसा बहाल करने और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए मौजूदा संपर्क तंत्रों को और बेहतर करने पर सहमति जताई। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए गए और भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा हुई।
India-Canada Security Dialogue: 19 सितंबर को नई दिल्ली में विदेश कार्यालय परामर्श (एओसी) का आयोजन हुआ, जिसमें भारत की ओर से सचिव (पूर्व) पी. कुमारन और कनाडा की ओर से उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने हिस्सा लिया। दोनों पक्षों ने लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन और संप्रभुता के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की। जून 2025 के बाद उच्चायुक्तों की वापसी और व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, विज्ञान और कृषि जैसे क्षेत्रों में संवाद तंत्र को सक्रिय करने की प्रगति का स्वागत किया गया।