Breaking News
:

India-Afghanistan relations: भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते में टांग न अड़ाए पाकिस्तान: जयशंकर, पहली बार भारतीय विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से की सीधी बात

India-Afghanistan relations, Pakistan,  Afghanistan, S Jaishankar,  Indian Foreign Minister ,Amir Khan Muttaqi

India-Afghanistan relations: नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कह दिया है कि वो भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते में टांग न अड़ाए। इस मामले में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से सीधी बात की।

India-Afghanistan relations: नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कह दिया है कि वो भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते में टांग न अड़ाए। इस मामले में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से सीधी बात की। ये पहली बार है जब तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद दोनों में ऐसी बात हुई। सूत्रों ने बताया कि ये मीटिंग का टाइमिंग और बातें बहुत अहम थीं।


India-Afghanistan relations: बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान का राज है, लेकिन वहां आईएसआईएस-के, टीटीपी और अल-कायदा जैसे खतरनाक आतंकी ग्रुप भी मौजूद हैं। भारत ने साफ कह दिया कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होना चाहिए। साथ ही, भारत ये भी चाहता है कि पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर जो दबदबा है, वो कम हो।


India-Afghanistan relations: गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत और अफगानिस्तान के बीच गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश की थी। लेकिन, इस बातचीत में दोनों देशों ने वादा किया कि वो पाकिस्तान को अपनी दोस्ती में दरार नहीं डालने देंगे।


India-Afghanistan relations: इतना ही नहीं, अफगानिस्तान अब चीन के करीब जा रहा है, जहां चीनी कंपनियों को खनन के ठेके मिले हैं, और इसमें पाकिस्तान का भी हाथ है। फिर भी, तालिबान ने भारत को भरोसा दिया कि उनकी जमीन से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तानी आतंकी ग्रुप भारत के खिलाफ कुछ नहीं कर पाएंगे।


India-Afghanistan relations: पाकिस्तान ने फैलाई थी झूठी अफवाह


दरअसल आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने ये अफवाह फैलाई कि भारत की मिसाइल अफगानिस्तान में गिरी। अफगानिस्तान ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा, “ये सब झूठ है, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं।” भारत ने भी पाकिस्तान के इस दावे को “बकवास” बताया। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान अब ये झूठ फैला सकता है कि अफगान तालिबान कश्मीर पहुंच गया और उनके हथियार वहां इस्तेमाल हो रहे हैं।


India-Afghanistan relations: लेकिन, अफगानिस्तान ने इसे भी प्रोपेगेंडा बताया और कहा कि अगर ऐसा कोई सबूत है तो दिखाओ, हम जांच करेंगे। भारत ने दिखा दिया कि वो इलाके में शांति और अपनी सुरक्षा के लिए गंभीर है। पाकिस्तान चाहे जितने झूठ फैलाए, भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती और मजबूत होगी।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us