IND vs AUS 3rd T20: होबार्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, वॉशिंगटन सुंदर की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में की बराबरी
IND vs AUS 3rd T20: होबार्ट। टीम इंडिया ने होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेले गए पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में रोमांच वापस ला दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में बराबरी हासिल की और अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया।
IND vs AUS 3rd T20: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो रहे वॉशिंगटन सुंदर, जिन्होंने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ गए।
IND vs AUS 3rd T20: सुंदर ने 23 गेंदों में 49 रन की नाबाद पारी खेली और मुश्किल हालात में टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनकी पारी में जबरदस्त स्ट्राइक रेट (213) देखने को मिला। इसके अलावा अभिषेक शर्मा (25), सूर्यकुमार यादव (24), तिलक वर्मा (25) और जितेश शर्मा (22) ने भी अहम योगदान दिया।
IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला।
IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी की। टिम डेविड ने 38 गेंदों में 74 रन बनाए, वहीं स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि उनके प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सके।
IND vs AUS 3rd T20: भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने 2 और शिवम दुबे ने 1 विकेट लिया।
IND vs AUS 3rd T20: कुल मिलाकर यह मुकाबला पूरी तरह वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा, जिन्होंने बल्ले से “अतिसुंदर” प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाई और सीरीज को फिर से रोमांचक बना दिया।

