Himani Narwal Murder Case: हम साथ रहते थे...वह मुझे ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए गला घोंटकर मार डाला, आरोपी सचिन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

- Pradeep Sharma
- 04 Mar, 2025
Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बीते रविवार रात पुलिस ने एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है जो बहादुरगढ़ का निवासी है।
रोहतक। Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बीते रविवार रात पुलिस ने एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है जो बहादुरगढ़ का निवासी है।
Himani Narwal Murder Case: आरोपी का कहना है कि हिमानी उसको ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।
Himani Narwal Murder Case: हिमानी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल और गहने बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपी सचिन ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और कहा कि उसने ही हिमानी की हत्या की।
Himani Narwal Murder Case: मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर हत्या
जांच से पता चला कि आरोपी ने मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर हत्या की और फिर शव को सूटकेस में डालकर रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने दावा किया कि वह लंबे समय से हिमानी के साथ रिश्ते में था।
Himani Narwal Murder Case: इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने, जिसकी वीडियो हिमानी ने रिकॉर्ड कर ली थी। आरोपी ने बताया कि इसी वीडियो के जरिए हिमानी उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांग रही थी। सचिन ने कहा कि उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन हिमानी नहीं मानी, जिसके बाद उसने घर में ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बता दें कि सचिन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
Himani Narwal Murder Case: फेसबुक पर हुई थी सचिन और हिमानी की दोस्ती
रोहतक पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार, सचिन और हिमानी की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। सचिन अक्सर हिमानी के घर आता-जाता था। 27 फरवरी को वह रात करीब 9 बजे हिमानी के घर गया और पूरी रात वहीं रुका। अगले दिन 28 फरवरी को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद सचिन ने हिमानी को चुन्नी से बांधकर मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर मार डाला।
Himani Narwal Murder Case: सबूत मिटाने की कोशिश
पुलिस ने बताया कि हाथापाई के दौरान सचिन के हाथ में चोट लगी, जिसका खून हिमानी की रजाई पर गिर गया। पुलिस के अनुसार, सचिन ने खून से सनी रजाई के कवर को हटाकर शव के साथ सूटकेस में डाल दिया। फिर हिमानी के गहने, मोबाइल और लैपटॉप एक बैग में रखकर उसकी स्कूटी से बहादुरगढ़ चला गया। रात 10 बजे वह दोबारा लौटा और ऑटो किराए पर लेकर सूटकेस में रखे शव को सांपला इलाके में ले गया। वहां रात 10 से 11 बजे के बीच उसने शव फेंककर बस से फरार हो गया।