जिले की निर्वाचक नामावली का हुआ प्रकाशन, 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता,जिले में 2029 मतदान केन्द्र

भोपाल। राजधानी भोपाल के समूचे जिले की निर्वाचन नामावली के प्रारूप का प्रकाशन हो गया हैं। मतदाता सूची पर अब अगले एक माह तक सुझाव आपत्ति दिए जा सकेंगे। नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने व संसोधन कराने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से आवेदन किए जा सकेंगे। सूची पर सुझाव आपत्ति लेने के लिए माह में चार दिन विशेष शिविर लगाए जाएंगे। छह जनवरी 2025 को मतदाता सूची को अंतिम स्वरूप देकर जारी कर दिया जाएगा।
जिले में ये स्थिति
कुल 2029 मतदान केन्द्र हैं।
07 विधानसभा क्षेत्रों में 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता दर्ज हैं।
मतदाताओं में से 10 लाख 85 हजार 470 पुरुष और 10 लाख 28 हजार 432 महिला तथा 168 अन्य मतदाता सूची में शामिल हैं।
9,10, 16 और 17 नवंबर को दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष कैंपों का आयोजन होगा