सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा बने आफत, ना कोई रूट, ना कोई कानून, परेशान जनता...

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से ई-रिक्शा फर्राटे भर रहे हैं। यह ई-रिक्शा बिना परमिट पूरे दिन शहर की सड़कों को नापते हैं। सवारी बैठाने या उतारने के लिए कहीं भी ई-रिक्शा को खड़ा कर देते हैं। जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि ई-रिक्शा के आने से अन्य ऑटो चालकों की मनमानी के ऊपर लगाम जरूर लगी है। लेकिन अब यह ई-रिक्शा शहर वासियों के लिए सर दर्द बनते जा रहे हैं। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के आगे यातायात प्रभावित हो रहा है।
MP News : बता दें कि भोपाल की सड़कों पर इन दिनों ई-रिक्शा का जाल बिछा हुआ है। इनका लिए नियमों की कोई बंदिश नहीं है। ना ही कोई रूट निश्चित है। जहां की सवारी मिलती है यह वहां के लिए उड़ान भरना शुरू कर देते हैं। गोरतलब है कि परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा को लेकर कोई नियम कायदे नहीं बनाए हैं। जिससे यह शहरी ट्रैफिक में अब बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसके अलावा इनका कब्जा शहर के प्रत्येक चौक चौराहों के साथ बस स्टॉप पर रहता है। जिससे भोपाल में चलने वाली नगर निगम की लो फ्लोर बसों को भी खड़ी करने में परेशानी होती है।
MP News : साथ ही सड़कों पर ई-रिक्शा का जाल बिछा होने के चलते बस तक पहुंचने में यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार यह ई-रिक्शा वाले सवारियों को अपने रिक्शा में बैठने के लिए उनके सामानों की भी खींचतान करने लगते हैं। आंकड़ों की मानो तो पूरे शहर में 5 हजार से अधिक ई-रिक्शा चल रहे हैं। जो हादसों का भी सबब बनने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर ई-रिक्शा से दो बड़े हादसे हुए हैं जिसमें से एक युवक की जान भी गई है। यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी कई बार ई रिक्शा हादसों का कारण बने हैं। हैरानी की बात यह है कि इनकी मॉनिटरिंग के लिए कोई सिस्टम नहीं बनाया गया है,ना ही इनकी किराया दरें तय हैं।
MP News : शहर के बोर्ड ऑफिस,रंग महल चौराहा,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,लिली टॉकीज़, जिंसी चौराहा, प्रभात चौराहे,रायसेन रोड सहित शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर ई रिक्शा अपना जाल फैलाए हुए हैं,और वह अक्सर इन ई रिक्शा की वजह से ही जाम लग रहा है। दूसरी ओर सवारी के नाम पर इन ई रिक्शा चालकों ने अब लोडिंग मॉल उठाना भी शुरू कर दिया हैं। जिससे यह शहर के आजाद मार्केट,जुमेरती,चौक बाजार, लालवानी प्रेस रोड नदीम रोड, घोड़ा नक्कास,हमीदिया रोड आदि की सकरी सड़कों पर और जाम लगा रहे है।