चिली पनीर की जगह थमा दिया चिकन ट्विस्टर, खाते ही ग्राहक के उड़े होश, कड़ी कार्रवाई की मांग

भोपाल: भोपाल के एक रेस्टोरेंट का अजब गजब कारनामा में सामने आया है। रेस्टोरेंट के कर्मचारियो ने वेजीटेरियन ग्राहक को नॉनवेज परोस दिया,जिसे खाने के बाद उन्हें उल्टियां होने लगी कस्टमर ने संबंधित मामले की शिकायत फूड विभाग से की है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट नियम अनुसार कार्रवाई कर रहा है। दरअसल कोलार के रहने वाले अमित तिवारी आरटीओ एजेंट हैं।
उन्होंने भोपाल के रोल्स मोनियों से चिली पनीर आर्डर किया था। प्रोडक्ट के के लिए उन्होंने 300 ऑनलाइन भी दुकान पर पे किए थे। उन्होंने चिली पनीर को घर ले जाकर खाया। एक बाइट लेते ही टेस्ट कुछ अलग लगा। चेक किया तो रोल के अंदर चिकन के पीस मिले। चिकन देखते ही अमित को उल्टियां शुरू हो गईं।
इसकी शिकायत उन्होंने फूड इंस्पेक्टर से की है। अमित के मुताबिक, वो नॉनवेज नहीं खाते। हालांकि रेस्टोरेंट ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है लेकिन अमित का कहना है कि रेस्टोरेंट की गलती की वजह से उनका धर्म भ्रष्ट हुआ है उसको लेकर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।