CG Winter Update: छत्तीसगढ़ में ठिठुरन से मिलेगी राहत, आने वाले दिनों में बढ़ेगा रात का तापमान, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
CG Winter Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही थी, लेकिन अब मौसम में बदलाव की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पाँच दिनों में प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इससे रातों में पड़ने वाली तीखी ठंड में कमी आएगी और लोगों को धीरे-धीरे राहत महसूस होने लगेगी।
CG Winter Update: फिलहाल प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है और कहीं भी कोहरा या बारिश की संभावना नहीं है। सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में हल्की शीतलहर का असर अभी जारी है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 48 घंटों में यहां भी ठंड का असर कमजोर पड़ने लगेगा। हवा की दिशा उत्तर से बदलकर पूर्वी हो जाने के कारण वातावरण में नमी बढ़ी है, जिसका सीधा प्रभाव रात के तापमान पर देखा जा रहा है।
CG Winter Update: पिछले 24 घंटों में दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 30°C दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर 8°C तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। माना में 12.2°C, बिलासपुर में 13.3°C, पेंड्रा में 10.8°C और जगदलपुर में 10.9°C तापमान रिकॉर्ड किया गया।
CG Winter Update: कैसा रहेगा आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। यहां अधिकतम तापमान करीब 29°C और न्यूनतम 14°C रहने का अनुमान है। सुबह-शाम हल्की ठिठुरन रहेगी, जबकि दोपहर की धूप से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भी मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे फिलहाल ठंड में कमी जारी रहने के संकेत मिलते हैं।

