Breaking News
:

CG Weather Update: मानसून ने पकड़ी रफ़्तार, छत्तीसगढ़ में आज तूफानी बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

Chhattisgarh monsoon rain alert issued for today with thunderstorm warning

CG Weather Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के पास बने अवदाब और सक्रिय मानसून द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभागों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है, जिसमें गरज-चमक और वज्रपात का अलर्ट शामिल है। अगले 48 घंटों तक बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन 28 जुलाई के बाद तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है।


बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रघुनाथनगर, सुकमा, बरपाली और मुकडेगा में 15 सेमी तक वर्षा हुई, जबकि धरमजयगढ़, दंतेवाड़ा, शिवरीनारायण और जांजगीर में 10 सेमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, खुले स्थानों से बचने और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।


रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर और धमतरी में येलो अलर्ट के तहत मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अवदाब पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में झारखंड और ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। उत्तर छत्तीसगढ़ में सक्रिय चक्रीय चक्रवात और अरब सागर से द्रोणिका के प्रभाव से नमी युक्त हवाएं बारिश को बढ़ावा दे रही हैं। रायपुर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us