CG News : खेत में मोबाइल चलाना पड़ा भारी, आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो की मौत, कई घायल

- Rohit banchhor
- 20 Jul, 2025
घायलों को तत्काल शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
CG News : बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में काम कर रहे कुछ लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बता दें कि बेलसर गांव में कुछ लोग खेत में कृषि कार्य में व्यस्त थे। इस दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जो कुछ लोगों पर जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय एक व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा था, जिसके कारण बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 18 वर्षीय मनेश्वर अगरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 37 वर्षीय सुवेश्वर नगेशिया ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलों की पहचान संतोष तिग्गा (40 वर्ष), सुशीला तिग्गा (35 वर्ष), संतोष अगरिया (24 वर्ष), धनेश्वर अगरिया (19 वर्ष), मनरखन (25 वर्ष) और लोखनाथ (55 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी घायल बेलसर और इंदाकोन गांव के निवासी हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
शंकरगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।