Breaking News
Download App
:

CG News : विदेशी महिला सहित तीन नागरिक गिरफ्तार, तेज रफ्तार कार से किया था बैरियर तोड़ने का प्रयास...

CG News

पुलिस ने संदिग्ध कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या का प्रयास, लोक सेवक को सरकारी कार्य से रोकने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने संदिग्ध कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


CG News : रतनपुर थाना में तैनात आरक्षक सुनील कोरी ने बताया कि 15-16 नवंबर की दरमियानी रात को पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें बेलगहना की तरफ से संदिग्ध कार डीएल 9 सीयू 4208 के तेज रफ्तार से आने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने शनिचरी चौक पर बेरियर लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया।


CG News : कार चालक ने बेरियर को तोड़ते हुए वाहन पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, सतर्क पुलिसकर्मियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। कार को पकड़ने के लिए पीछा किया गया और कोनी थाना पुलिस ने कार को अपने क्षेत्र में रोका।



CG News : पूछताछ में कार सवारों ने अपनी पहचान वलसुद्दीन कमलजादा 37 वर्ष निवासी काबुल, अफगानिस्तान, फयाजुद्दीन 32 वर्ष निवासी काबुल, अफगानिस्तान व समंदरोवा नाजीरा 39 वर्ष निवासी उजबेकिस्तान बताया। आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 11 वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं और ड्राई-फ्रूट्स का कारोबार करते हैं। वे स्वदेशी मेले में ड्राई-फ्रूट्स का स्टाल लगाने के लिए छत्तीसगढ़ आए थे।


CG News : पुलिस ने जब्त की गई कार की जांच में पाया कि कार का पिछला शीशा टूटा हुआ है। पुलिस का मानना है कि मामले की गहराई से जांच में और कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं। चूंकि मामला विदेशी नागरिकों से जुड़ा हुआ है, इसे अत्यधिक संवेदनशील माना जा रहा है। रतनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 132, 221 और 324(4) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us