CG News : अतिक्रमण हटाने के दौरान बीच सड़क में तहसीलदार की पिटाई, व्यापारी गिरफ्तार...

CG News : मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक व्यापारी ने तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त को थप्पड़ मार दिया। यह घटना शुक्रवार को मौहारपारा इलाके में उस समय हुई जब तहसीलदार अपने टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे।
CG News : बता दें कि तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त राजस्व, नगरपालिका और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ एक सप्ताह से शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहे थे। शुक्रवार को जब वह मौहारपारा इलाके में स्थित गोपाल शीत गृह के पास पहुंचे, तो उन्होंने वहां स्थित व्यापारी नितिन अग्रवाल की दुकान से बाहर रखी सीमेंट शीट हटाने का निर्देश दिया। पटवारी दीपेंद्र सिंह ने शीट हटाने के लिए व्यापारी से कहा, जिसे नितिन ने हटाना शुरू कर दिया। हालांकि, जब तहसीलदार ने शीट हटाने में जल्दबाजी करने की बात कही, तो नितिन अग्रवाल नाराज हो गए।
CG News : इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि नितिन ने आवेश में आकर तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौच भी की। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यापारी नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और राजस्व अमला ने सिटी कोतवाली जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।