Share Market: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, बीईएल के शेयरों ने दिखाई मजबूती, जानें सेंसेक्स - निफ्टी का हाल

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को एक बार फिर लाल निशान में कारोबार शुरू किया। बीएसई सेंसेक्स 15.27 अंक (0.02%) की गिरावट के साथ 80,694.98 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 8.20 अंक (0.03%) नीचे 24,641.35 पर कारोबार शुरू हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ की घोषणा के बाद से भारतीय बाजार में लगातार कमजोरी देखी जा रही है। मंगलवार को भी बाजार ने भारी नुकसान के साथ कारोबार समाप्त किया था।
Share Market: सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 10 में गिरावट रही। निफ्टी 50 में 30 कंपनियों के शेयरों ने तेजी दिखाई, 19 लाल निशान में रहीं, और एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीईएल के शेयर 1.47% की उछाल के साथ सबसे आगे रहे, जबकि इंफोसिस 0.70% की गिरावट के साथ सबसे पीछे रहा।
Share Market: भारती एयरटेल (0.97%), पावरग्रिड (0.58%), मारुति सुजुकी (0.51%) जैसे शेयरों ने तेजी दिखाई। वहीं, सनफार्मा (-0.59%), टेक महिंद्रा (-0.39%), और रिलायंस इंडस्ट्रीज (-0.12%) जैसे शेयर लाल निशान में रहे।