Breaking News
:

CG News : सामाजिक समरसता दिवस, बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में ग्रामीण विकास और जल संरक्षण को दिया बढ़ावा

CG News

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण को बढ़ावा दिया गया।

CG News : रायपुर। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर रायपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस हॉल में सामाजिक समरसता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से जुड़कर सामाजिक समरसता और ग्रामीण विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत की और जल संरक्षण के लिए ठोस कदमों पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण को बढ़ावा दिया गया।


CG News : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत की घोषणा की, जिसका औपचारिक शुभारंभ 24 अप्रैल, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर होगा। इन केंद्रों के जरिए ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ, डीबीटी के माध्यम से नकद आहरण, बिल भुगतान और अन्य डिजिटल सेवाएं गांव में ही मिलेंगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष तक यह सुविधा सभी गांवों तक पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर प्रत्येक जनपद पंचायत की 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा, “यह पहल ग्रामीणों को सशक्त बनाएगी और उन्हें बैंकों या दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति दिलाएगी।”


CG News : जल संरक्षण पर जोर-
श्री अग्रवाल ने रायपुर जिले में पेयजल संकट पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने तालाबों को भरने, एनीकट की स्थिति जांचने, सूखे ट्यूबवेलों को दुरुस्त करने और पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने अवैध ट्यूबवेलों को बंद करने और तालाबों के गहरीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। एक अनोखा सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि लाइमस्टोन खदानों में भरे पानी को शुद्ध कर पीने योग्य बनाया जा सकता है। इसके लिए योजना बनानी चाहिए।” कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने जल संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ ली। श्री अग्रवाल ने कहा, “जल ही जीवन है, और हमें इसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा।”


CG News : आवास और वाटर हार्वेस्टिंग पर फोकस-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सामाजिक समरसता दिवस पर ग्राम पंचायत भवनों को सुसज्जित करने और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने की घोषणा की। उन्होंने प्रदेशभर में वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) के दायरे को बढ़ाने के लिए शीघ्र सर्वे शुरू करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, “हमारी सरकार हर पात्र परिवार को पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए ‘मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान’ के तहत 15 से 30 अप्रैल तक आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा आयोजित होगा।” उन्होंने सभी पात्र परिवारों से सर्वे में शामिल होने की अपील की।


CG News : जल स्तर बढ़ाने के लिए एसओपी-
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) साझा की। उन्होंने कहा, “जल संरक्षण केवल एक नारा नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।” उन्होंने ग्रामीणों को जल संरचनाओं के रखरखाव और वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाने के लिए प्रेरित किया।


CG News : उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान-
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। धरसीवां के उमेद दांडेकर और गोपी साहू, आरंग के खिलावन दास, अभनपुर के हेमंत कुमार, आरंग के अमितेश चंद्राकर, तिल्दा के योगेश धीवर और योगेश्वरी वर्मा को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री अग्रवाल ने कहा, “ये लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने योजना को जमीन पर उतारने में अहम भूमिका निभाई।”


CG News : सामाजिक समरसता का संदेश-
कार्यक्रम में सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा, “बाबा साहेब आंबेडकर ने हमें समानता और भाईचारे का रास्ता दिखाया। सामाजिक समरसता ही हमारी ताकत है, और इसे मजबूत करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।” मुख्यमंत्री साय ने भी बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा, “उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि समाज में हर व्यक्ति को सम्मान और अवसर मिलना चाहिए।”

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us