CG News : छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की बड़ी सौगात : 33,700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन...

- Rohit banchhor
- 30 Mar, 2025
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि राज्य को ऊर्जा, रेलवे, शिक्षा और सड़क क्षेत्रों में बड़ी सौगात मिली है।
CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि राज्य को ऊर्जा, रेलवे, शिक्षा और सड़क क्षेत्रों में बड़ी सौगात मिली है।
CG News : अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने याद दिलाया कि डेढ़ साल पहले पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से कांग्रेस सरकार को हटाने का आह्वान किया था, जिसके बाद बीजेपी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में भी बीजेपी ने एकतरफा जीत दर्ज की, जो ‘मोदी की गारंटी’ का प्रमाण है।
CG News : पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिली चाबियां, नई ट्रेन को हरी झंडी-
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपीं, जिससे लाखों लोगों के पक्के घर के सपने को साकार करने का संदेश मिला। इसके साथ ही उन्होंने अभनपुर-रायपुर के बीच नवा रायपुर होकर चलने वाली स्पेशल मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे क्षेत्र में सुविधाजनक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
CG News : छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पीएम मोदी का विशेष योगदान-
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ के विकास में दिए गए विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और हिंदू नववर्ष व नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में केंद्र सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।