CG News : नक्सलियों की साजिश नाकाम, 10 किलो के दो IED बरामद कर नष्ट किया

- Rohit banchhor
- 22 Jun, 2025
इस घटना से क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की प्रभावशीलता और मजबूत हुई है।
CG News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) की संयुक्त टीम ने पोंजेर-पेददाकोरमा कच्चे मार्ग पर 5-5 किलोग्राम वजनी दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद कर उन्हें सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।
पुलिस के अनुसार, डीआरजी और बीडीएस की टीमें एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी के लिए पोंजेर से पेददाकोरमा की ओर निकली थीं। डिमाइनिंग के दौरान पेददाकोरमा के कच्चे रास्ते पर माओवादियों द्वारा स्टील टिफिन में छिपाकर लगाए गए दो IED बरामद किए गए। इन विस्फोटकों को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट किया गया था। बीडीएस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों IED को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
बीजापुर पुलिस ने इस ऑपरेशन की सफलता को सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ का परिणाम बताया। पुलिस का कहना है कि नक्सली लगातार मुठभेड़ों और अभियानों में कमजोर पड़ रहे हैं, जिसके कारण वे इस तरह की कायराना हरकतों का सहारा ले रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की प्रभावशीलता और मजबूत हुई है।