CG News : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी पुणे से गिरफ्तार...

CG News : लोरमी। लोरमी पुलिस ने नाबालिग को झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है। बता दें कि पीड़ित परिवार ने थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 23 अगस्त के दोपहर इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी के बारे में पतासाजी कर रही थी।
CG News : तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस के टीम ने पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया, जो पुणे महाराष्ट्र में आरोपी सुनील जोशी 22 वर्ष निवासी बुधवारा थाना लोरमी के कब्जे से नाबालिग पीड़िता को बरामद कर थाना सुरक्षार्थ लाकर अपृहता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया व अपने कथन मंे आरोपी के द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करना बतायी। जिस पर बीएनएसएस, 6 पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी सुनील जोशी के विरूद्ध पीड़िता बयान पर आरोप सबूत पाये जाने से दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।