CG News : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शादीशुदा जोड़ों की दोबारा शादी, जांच के आदेश...

- Rohit banchhor
- 01 Apr, 2025
इस घटना ने योजना की पारदर्शिता और जिम्मेदारों की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
CG News : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में तीन महीने पहले हुए सामूहिक विवाह में 362 जोड़ों की शादी संपन्न हुई थी, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि इसमें तीन शादीशुदा जोड़े भी शामिल थे। इनमें से एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने ही शादीशुदा बेटे और बहू की दोबारा शादी करा दी। इस घटना ने योजना की पारदर्शिता और जिम्मेदारों की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
CG News : कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, सुपरवाइजर और कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से यह लापरवाही हुई। ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीखास से आए फॉर्म में शादीशुदा जोड़ों को शामिल किया गया, जबकि योजना के नियमों के मुताबिक शादीशुदा जोड़े इसमें हिस्सा नहीं ले सकते। हैरानी की बात यह है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने खुद अपने परिवार के सदस्यों का फॉर्म भरकर इस आयोजन में शामिल कर दिया।
CG News : विभाग में आरोप-प्रत्यारोप-
जब यह मामला उजागर हुआ तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर एक-दूसरे पर दोष मढ़ने लगे। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विभाग से की, जिसके बाद जिला प्रोग्राम ऑफिसर अतुल परिहार ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि शादीशुदा जोड़ों को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता रोक दी गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिहार ने कहा, “ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”