CG News : सीएम विष्णुदेव साय आज करेंगे कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस, ‘हर घर तिरंगा’ से लेकर खरीफ सर्वे तक पर होगी चर्चा

- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2025
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के रजत महोत्सव की तैयारियों सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।
CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 12 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर्स के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के रजत महोत्सव की तैयारियों सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।
बैठक के प्रमुख एजेंडा-
रजत महोत्सव की तैयारियां- छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिए रजत महोत्सव की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कलेक्टर्स को इस आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने और इसे यादगार बनाने के लिए दिशा-निर्देश देंगे।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को गति देने पर जोर दिया जाएगा। कलेक्टर्स को इस अभियान को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे।
राजस्व विभाग के लंबित मामले- राजस्व विभाग के ई-कोर्ट में लंबित मामलों, जैसे कि भूमि विवाद और अन्य राजस्व-संबंधी मुद्दों, के त्वरित निपटारे पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने पहले भी अधिकारियों को इन मामलों को प्राथमिकता के साथ हल करने का निर्देश दिया है।
एग्रीस्टेक और फार्मर आईडी- किसानों के पंजीयन और फार्मर आईडी निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एग्रीस्टेक प्लेटफॉर्म के उपयोग पर जोर दिया जाएगा। यह पहल किसानों को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ने और उनकी योजनाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।
खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण- 15 अगस्त से शुरू होने वाले खरीफ फसलों के डिजिटल सर्वेक्षण को 30 सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से फसलों की स्थिति और उत्पादन का सटीक आंकलन किया जाएगा, जिससे किसानों को बेहतर सहायता प्रदान की जा सके।