Breaking News
:

CG News : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 6 आरोपियों के खिलाफ 6500 पन्नों की सातवां चार्जशीट दाखिल, जांच जारी

CG News

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन काल के दौरान हुए 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने एक और चार्जशीट दाखिल की है। स्पेशल कोर्ट में कारोबारी नीतेश पुरोहित, यश पुरोहित, अतुल सिंह सहित कुल 6 आरोपियों के खिलाफ 6500 पन्नों का विस्तृत चालान पेश किया गया है। इस चार्जशीट में आरोपियों की भूमिकाओं, वित्तीय लेनदेन और कथित अनियमितताओं का विवरण शामिल है।


CG News : जांच के दौरान यह पाया गया कि आबकारी विभाग में पदस्थ निरंजन दास ने अपनी अवधि के दौरान विशेष व्यक्तियों को लाभ पहुँचाने वाले बदलाव किए और विभागीय टेंडरों में हेरफेर कर सिंडिकेट के माध्यम से कमीशन उगाही में योगदान किया। आरोप है कि इस अवैध सहयोग के बदले उन्हें कम से कम 16 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई, जिसे उन्होंने अचल संपत्तियों में निवेश किया।


CG News : चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि ओम साई बेवरेजेस प्रा. लि. के संचालक अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा ने शराब निर्माता कंपनियों से कमीशन वसूलने के लिए सिंडिकेट के साथ मिलकर काम किया। इसके कारण राज्य को लगभग 530 करोड़ रुपये का राजस्व हानि हुआ, जिसमें 114 करोड़ रुपये का लाभ आरोपी कंपनियों को भी मिला।


CG News : सिंडिकेट प्रमुख अनवर ढेबर के सहयोगी नीतेश और यश पुरोहित पर आरोप है कि उन्होंने होटल गिरिराज, जेल रोड, रायपुर में उगाही गई रकम को इकट्ठा, छुपाने और प्रबंधित करने में सक्रिय भूमिका निभाई। दीपेन चावड़ा, अनवर ढेबर का मित्र और होटल मैनेजर, पैसों की रूटिंग, हवाला और निवेश के काम में शामिल था। जांच में यह भी सामने आया कि दीपेन चावड़ा ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के लेन-देन को संभाला और अन्य विभागों से की गई अवैध वसूली भी उन्हें सुपुर्द की।


CG News : यह सातवाँ चार्जशीट है और अब तक कुल 50 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान दाखिल किया जा चुका है। सभी आरोपी वर्तमान में केंद्रीय जेल रायपुर में न्यायिक हिरासत में हैं। जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है और आगे भी और तथ्यों की विवेचना की जा रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us