CG News : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत, दो महिलाएं घायल

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
यह हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित ग्रामीण ग्राम सचिव के साथ पेड़ के नीचे बैठकर महतारी वंदन योजना की पूर्ण राशि नहीं मिलने की शिकायत और अन्य मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे।
CG News : सूरजपुर। जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया। पालकेवरा ग्राम पंचायत में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पीड़ित ग्रामीण ग्राम सचिव के साथ पेड़ के नीचे बैठकर महतारी वंदन योजना की पूर्ण राशि नहीं मिलने की शिकायत और अन्य मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 6 बजे ग्रामीण पालकेवरा गांव में एक पेड़ के नीचे इकट्ठा हुए थे। वे ग्राम सचिव से योजना की राशि में देरी और अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जो सीधे पेड़ पर प्रहार कर गई। इसकी चपेट में आए युवक की मौके पर ही दुखद मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि घायल महिलाओं की हालत अब स्थिर है। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय रमेश यादव के रूप में हुई है, जो गांव का एक मेहनती किसान था। घायल महिलाओं में 35 वर्षीय सुनीता देवी और 40 वर्षीय कमला बाई शामिल हैं, जो ग्रामीण परिवारों से हैं। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।