CG Encounter : अबूझमाड़ ऑपरेशन में नक्सली हमले में दो डीआरजी जवान शहीद

- Rohit banchhor
- 22 May, 2025
आज दोपहर 12 बजे रिज़र्व पुलिस लाइन, नारायणपुर में इन शहीदों को पूरे सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी।
CG Encounter : नारायणपुर। अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 21 मई 2025 को दो वीर जवानों ने अपनी शहादत दी। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ और आईईडी विस्फोट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान खोटलूराम कोर्राम और रमेश हेमला शहीद हो गए। आज दोपहर 12 बजे रिज़र्व पुलिस लाइन, नारायणपुर में इन शहीदों को पूरे सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी।
CG Encounter : बता दें कि कल सुबह नारायणपुर जिले के औरचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भटबेड़ा निवासी, 38 वर्षीय जवान खोटलूराम कोर्राम ने नक्सलियों के हमले का बहादुरी से सामना करते हुए अपनी जान गंवाई। उसी दिन शाम करीब 7 बजे, बीजापुर के जवान रमेश हेमला अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर शहीद हो गए। दोनों जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत संयुक्त ऑपरेशन में शामिल थे, जो नारायणपुर, बीजापुर, और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाया जा रहा था।
CG Encounter : शहीद खोटलूराम कोर्राम और रमेश हेमला के पार्थिव शरीर को नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। रिज़र्व पुलिस लाइन, नारायणपुर में आज दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह में इन वीर जवानों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। इस समारोह में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।