Breaking News
Create your Account
CG Crime : शिक्षिका की हत्या, लिव-इन पार्टनर ने की वारदात, फिर खुद भी नदी में कूदकर दी जान...
- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2024
CG Crime : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री सामने आई है,
CG Crime : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री सामने आई है, जहां पिछले चार दिनों से लापता शिक्षिका सपना विश्वकर्मा की सड़ी-गली लाश केशकाल घाटी में मिली है। इस हत्या को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका लिव-इन पार्टनर आशीष उपाध्याय था, जिसने हत्या के बाद खुद भी शिवनाथ नदी में कूदकर जान दे दी।
CG Crime : सपना विश्वकर्मा और आशीष उपाध्याय कवर्धा में एक किराये के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों ही पहले से शादीशुदा थे, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद के बढ़ने पर आशीष ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सपना को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। दोनों ने मिलकर सपना को बेमेतरा ले जाकर उसकी हत्या की और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए केशकाल घाटी में फेंक दिया। शव को इतनी गहराई में फेंका गया कि कोई राहगीर इसे आसानी से न देख सके।
CG Crime : सपना के परिजनों ने 8 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पुलिस को आशीष उपाध्याय और उसके साथी का पता चला। जब पुलिस आशीष तक पहुंचने लगी, तो उसने शिवनाथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश बेमेतरा पुलिस ने बरामद की।
CG Crime : आरोपी आशीष के साथी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री के पीछे का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन यह बात सामने आई कि आशीष और सपना के बीच जातिगत मतभेद के चलते शादी को लेकर अनबन थी, जो इस हत्याकांड का कारण बन सकती है। पुलिस ने इस मामले को सुलझाकर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है, लेकिन इस मर्डर मिस्ट्री के पीछे के असली कारणों का पता अब भी पूरी तरह नहीं चल सका है।
Related Posts
More News:
- 1. Heavy fine for sale and consumption of alcohol, village Panchayat decides, former Chief Minister extends support
- 2. Mungeli MLA suffers fall, sustains injuries, during party membership drive
- 3. Mahadev Satta App : हाईकोर्ट ने आरोपियों की जमानत याचिका की खारिज, आर्थिक अपराधों पर सख्त रुख...
- 4. नवरात्रि के दौरान पंडालों में अश्लील गानों पर रोक की मांग, पुलिस कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.