CG Crime : 7 लाख से अधिक की साइबर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ठग गिरोह के सदस्य गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 12 Sep, 2024
मुंगेली पुलिस की टीम ने केरल के मल्लापुरम् जिले के चेरुकापल्ली वेल्लुवागड में दबिश दी
CG Crime : रजनीश सिंह, मुंगेली। जिला पुलिस ने 72 घंटे के भीतर एक अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब आरोपी ने एक सेवानिवृत्त बी.एम.ओ से 7 लाख 36 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपी का नाम फवाज है, जो मल्लापुरम्म केरल का रहने वाला है।
CG Crime : बता दें कि 6 सितंबर 2024 को, मुंगेली जिले के लोरमी निवासी सेवानिवृत्त बी.एम.ओ डॉ. दीपक लाज ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें व्हॉट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से धमकाया गया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और उन्हें डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 7 लाख 36 हजार रुपये की ठगी कर ली।
CG Crime : शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तत्काल आरोपी की खोजबीन शुरू की और बैंक विवरण व मोबाइल लोकेशन के आधार पर केरल रवाना हुई।
CG Crime : मुंगेली पुलिस की टीम ने केरल के मल्लापुरम् जिले के चेरुकापल्ली वेल्लुवागड में दबिश दी और एक दिन के प्रयास के बाद फवाज को गिरफ्तार किया। आरोपी फवाज केरल के मल्लापुरम् का निवासी है और उसके खिलाफ आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में भी साइबर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
CG Crime : आरोपी की पूछताछ में पता चला कि उसका एक अन्य साथी जिलशाद कालीकट का निवासी है, जो भी इसी गिरोह का सदस्य है। जिलशाद की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी फवाज वारदात के बाद दुबई भागने की योजना बना रहा था, लेकिन मुंगेली पुलिस की तत्परता के कारण वह विदेश भागने में असफल रहा।
CG Crime : आरोपी ने बी.एम.ओ को डराया कि उनके द्वारा भेजे गए पार्सल में प्रतिबंधित सामग्री है, जिससे उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर दिया गया है। इसके बाद, धमकियों और दबाव के तहत, पीड़ित ने अपने बैंक खाते से 7 लाख 36 हजार रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।