CG accident: खोखली बाईपास के पास हादसा, बेकाबू कार खेत में पलटी, एक मौत
- Pradeep Sharma
- 29 Nov, 2025
CG accident: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में खोखली बाईपास के पास अनियंत्रित कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
CG accident: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में खोखली बाईपास के पास अनियंत्रित कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
CG accident: जानकारी के अनुसार देर रात खोखली बाईपास पर एक कार क्रमांक सीजी 04 एनएच 1231 अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में पलट गई। घटना की जानकारी रात में किसी को नहीं मिल सकी। सुबह स्थानीय लोगों को वाहन दिखने पर पुलिस को सूचना दी गई।
CG accident:मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया, जिसकी पहचान गोवर्धन निवासी पडक़ीडीह, थाना सुहेला के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

