Bloomberg Billionaires Index: ट्रंप के टैरिफ ने 12 घंटे में बदल दी अमीरों की दुनिया, दोस्त एलन मस्क को भी नहीं बख्शा, अकेले इस भारतीय उद्योगपति की हुई कमाई, यहां देखें Bloomberg Billionaires लिस्ट

वाशिंगटन/नई दिल्ली। Bloomberg Billionaires Index: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार भारत सहित दुनिया के करीब 50 देशों पर टैरिफ ठोंक कर अपनी धमकी को सच कर दिखाया। डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को लिबरेशन डे के अवसर पर विभिन्न देशों से आयातित वस्तुओं पर नए रिसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। हालांकि ट्रंप ने इस टैरिफ को डिस्काउंटेड टैरिफ कहा है, लेकिन उनके इस टैरिफ बम से दोस्त हो या दुश्मन सभी को मोटा नुकसान हुआ है।
Bloomberg Billionaires Index: ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के ब्लूमबर्ग की टॉप अमीरों की लिस्ट में दोस्त एलन मस्क हों या एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी, सभी को मोटा नुकसान है। इस लिस्ट में अकेले गौतम अडानी ही ऐसे शख्स हैं जिन्होंने इस दौरान कमाई की है। आइए बताते हैं क्या है दुनिया के टॉप अमीरों का का हाल…
Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के टॉप अमीरों ने टैरिफ बम से गंवाई कितनी संपत्ति
दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल अरबपतियों की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स तक और मुकेश अंबानी तक की नेटवर्थ घटी है। सबसे ज्यादा घाटा मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग को हुआ है, 24 घंटे में इनकी दौलत 17.9 अरब डॉलर घट गई है। इसके बाद सबसे ज्यादा नुकसान अमेजन के मालिक जेफ़ बेजोस को हुआ है, उनकी दौलत 24 घंटे में 15 अरब डॉलर से ज्यादा घट गई है।
Bloomberg Billionaires Index: मस्क से लेकर बेजोस तक को इतना घाटा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, नेटवर्थ में ये गिरावट टॉप-10 अमीरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया के 20 सबसे अमीरों की संपत्ति में देखने को मिली है। ट्रंप के खास दोस्त और टेस्ला-स्पेसएक्स जैसे कंपनियों के मालिक एलन मस्क की संपत्ति 11 अरब डॉलर घटकर 322 अरब डॉलर पर आ गई है, हालांकि ये अभी भी दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं।
Bloomberg Billionaires Index: दूसरी ओर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Net Worth) 15.9 अरब डॉलर गिरकर 201 अरब डॉलर, जबकि फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति 6.22 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 163 अरब डॉलर रह गई है।
Bloomberg Billionaires Index: अकेले अडानी की हुई कमाई
टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में गौर करें भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में 73.3 लाख करोड़ की कमी आई है और ये घटकर 89.8 अरब डॉलर रह गई है।
Bloomberg Billionaires Index: इसी के साथ वो टॉप 15 की लिस्ट से बाहर हो कर 16वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं अमीरों की लिस्ट में 20वें पायदान पर मौजूद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.39 अरब डॉलर की बढ़ी है। टॉप 20 अमीरों की दुनिया में इकलौते अडानी ही हैं जिनकी दौलत में इजाफा देखने को मिला है।
देखें Bloomberg Billionaires लिस्ट