Breaking News
Create your Account
Bank Holiday in September 2024 : इस माह में 15 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, लिस्ट को ध्यान में रखकर बनाए योजना...
- Rohit banchhor
- 30 Aug, 2024
Bank Holiday in September 2024 : नई दिल्ली। सितंबर 2024 का महीना बैंकों के लिए छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है।
Bank Holiday in September 2024 : नई दिल्ली। सितंबर 2024 का महीना बैंकों के लिए छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है। इस महीने में विभिन्न त्योहारों और जयंती के अवसर पर कई दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो इन छुट्टियों की लिस्ट को ध्यान में रखकर ही योजना बनाएं। भारतीय रिजर्व बैंक ने राज्यों के हिसाब से बैंकों के अवकाश की सूची जारी कर दी है। इस महीने के 30 दिनों में से 15 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी, जिसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
Bank Holiday in September 2024 : सितंबर 2024 में बैंक अवकाश की लिस्ट-
1 सितंबर (रविवार)- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
4 सितंबर- गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर बैंक बंद।
7 सितंबर- गणेश चतुर्थी के मौके पर अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, बेलापुर, और पणजी में बैंक बंद।
8 सितंबर (रविवार)- पूरे देश में बैंक बंद।
14 सितंबर (दूसरा शनिवार)- पूरे देश में बैंक बंद।
15 सितंबर (रविवार)- पूरे देश में बैंक बंद।
16 सितंबर- बारावफात के अवसर पर अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, दिल्ली, जम्मू, और अन्य स्थानों पर बैंक बंद।
17 सितंबर- मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद।
18 सितंबर- पंग-लहबसोल के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद।
20 सितंबर- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।
21 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद।
22 सितंबर (रविवार)- पूरे देश में बैंक बंद।
23 सितंबर- महाराजा हरिसिंह के जन्मदिन पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।
28 सितंबर (चौथा शनिवार)- पूरे देश में बैंक बंद।
29 सितंबर (रविवार)- पूरे देश में बैंक बंद।
Bank Holiday in September 2024 : बैंक अवकाश के बावजूद ऐसे करें जरूरी कार्य-
सितंबर के महीने में बैंकों में कई दिन छुट्टी रहने के बावजूद, आपके बैंकिंग कार्य नहीं रुकेंगे। आप एटीएम के माध्यम से कैश ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इन डिजिटल माध्यमों से आप बैंक के अवकाश वाले दिन भी अपने जरूरी कार्य कर सकते हैं।
Related Posts
More News:
- 1. Student recorded video of his teacher, shared it with friends, know more
- 2. UP Crime: खजाना पाने सगा बाबा चढ़ाना चाहता था मासूम पोती की बलि, तभी खुल गई मां की आंखें..फिर
- 3. Raipur City News: भगवान अग्रसेन की शोभा यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत, प्रतिभा सम्मान और हस्यकवि सम्मेलन आज
- 4. Doctor shot dead in Delhi's Jaitpur, police out searching for two boys
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.