Breaking News
Lucknow Road Accident: 17 Schoolchildren Injured in Car and E-Rickshaw Collision, Driver Flees Scene
CG Police Transfer : जिले में 15 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले, एसपी ने किया आदेश जारी, देखें लिस्ट...
Create your Account
सड़क पर बना रखा था मयखाना, आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर की कार्रवाई
भोपाल। आबकारी विभाग ने भोपाल शहर में अवैध मदिरापान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। शहर की 12 शराब दुकानों के बाहर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आबकारी विभाग ने कई प्रकरण दर्ज किए और ठेले-गुमटियां जब्त की। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सहायक आयुक्त आबकारी, दीपम रायचूरा ने बताया कि विभाग की पांच टीमें नगर निगम अमले के साथ मिलकर कार्रवाई में शामिल हुईं।
कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने शहर के विभिन्न इलाकों में दबिश दी। इसमें एमपी नगर, होशंगाबाद रोड के बीर सावरकर ब्रिज के नीचे, जीटीवी कॉम्पलेक्स, न्यू मार्केट, नेहरू नगर और पंचशील जैसे स्थान शामिल थे। इन सभी क्षेत्रों में शराब की दुकानों के बाहर लोग अवैध रूप से शराब पीते पाए गए। विभाग की टीम ने कुल 24 प्रकरण दर्ज किए।
शराब पीने वालों पर हुई कार्रवाई
शराब की दुकानों के बाहर शराब पीते लोगों को मौके पर ही पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। इसके अलावा, ठेले और गुमटियां जहां लोग शराब पी रहे थे, उन्हें भी जब्त कर लिया गया। ये गुमटियां अवैध रूप से चल रही थीं और लोगों को शराब पीने के लिए जगह उपलब्ध करा रही थीं।यह अभियान भोपाल नगर निगम और आबकारी विभाग के संयुक्त प्रयास से हुआ।
देर रात तक चली इस कार्रवाई से शहर के अवैध मदिरापान करने वालों और इस अवैध गतिविधि को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त संदेश गया। विभाग ने यह भी बताया कि भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और शराब दुकानों के बाहर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नज़र रखी जाएगी।
देर रात तक चली इस कार्रवाई से शहर के अवैध मदिरापान करने वालों और इस अवैध गतिविधि को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त संदेश गया। विभाग ने यह भी बताया कि भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और शराब दुकानों के बाहर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नज़र रखी जाएगी।
Related Posts
More News:
- 1. IND vs NZ 3rd Test Day 2: न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में शुरुआती झटका, भारत के पास 28 रन की बढ़त
- 2. Amid massive controversy over 'samosa' scandal, Himachal CID clarifies, watch
- 3. Unique Ritual : 12 साल पुरानी 'लकी कार' का किया अंतिम संस्कार, 1500 लोगों के लिए भोज का आयोजन
- 4. Hindu Temple Attacks In Canada: अब कनाडा में मंदिर में हमले के बाद गूंजा, बंटोगे तो कटोगे...एकजुट हुए हिंदू
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.