Breaking News
:

दिल्ली का CM कौन: अपने आवास पर शाह ले रहे हैं थाह... फैसला थोड़ी देर में

Who is the CM of Delhi: Shah is considering at his residence... decision will be taken after some time.

नई दिल्ली: दिल्ली का CM कौन : देश की राजधानी में 27 साल के बाद सत्ता में वापसी का सौभाग्य बीजेपी को मिला है . पार्टी ने कुल 70 सीटों में से 48 पर भाजपा ने परचम लहराया, जबकि 'आप' को 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. इस वहीँ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है.


दिल्ली का CM कौन : फैसला कुछ ही देर में

दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर बैठक हुई. इसमें जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री पद के लिए नामों पर चर्चा हुई.


भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे विधायकों से मुलाकात

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे. इस दौरान वह सभी को बधाई देंगे और सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की संभावना है. इससे पहले चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी.


कब तक होगा ऐलान ये भी जानें

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. PM मोदी 14 फरवरी की रात को वापस लौटेंगे. इसके बाद ही दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है. यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इसमें एनडीए के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा.


आतिशी ने दिया इस्तीफा

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के एक दिन बाद रविवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अधिकारियों ने बताया कि आतिशी ने राज निवास में सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा. पार्टी को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन आतिशी अपनी कालकाजी सीट बचाने में सफल रहीं.

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us