UP News : भदोही में दर्दनाक हादसा, डाइंग प्लांट के खौलते टैंक में गिरने से तीन मजदूरों की मौत
UP News : भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के उगापुर बाजार स्थित सूर्या कंपनी के डाइंग प्लांट में सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। खौलते केमिकल टैंक में तीन मजदूर गिर गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों में आक्रोश और भय का माहौल है। घायल मजदूर को तत्काल औराई चौराहे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
UP News : पुलिस और जिला प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा। एसडीएम भदोही भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मजदूर टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी फिसलन या तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ। कंपनी प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लग रहा है। मजदूरों के साथी और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है

