UP News: पीलीभीत में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव पर बच्चों ने निकाली रैली, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

UP News: पीलीभीत: पीलीभीत में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव पर पीलीभीत में शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने रैली निकाली। शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज से निकाली गई रैली को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाई। भारत माता की जय के जयकारे लगाते हुए रैली ने शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। अफसर भी रैली में शामिल हुए। इसके बाद कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में कार्यक्रम हुआ।
UP News: काकोरी कांड पर प्रकाश डाला गया। बरखेड़ा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खजूरिया पचपेडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति के गीत गाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक फैसल हुसैन ने काकोरी कांड के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।