UK News: उत्तराखंड में आयुर्वेद को बढ़ावा, प्रत्येक जिले में बनेगा आदर्श आयुष गांव

UK News: देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में एक आदर्श आयुष गांव स्थापित किया जाएगा। साथ ही, नए योग और वेलनेस केंद्र भी विकसित किए जा रहे हैं। सोमवार को देहरादून के ओल्ड राजपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की उपलब्धियों पर आधारित दस्तावेज, आयुष विभाग की कॉफी टेबल बुक, और विज्ञान भारती के विज्ञान विद्यार्थी मंथन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया।
UK News: सीएम ने कहा कि विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के दस्तावेज आयुर्वेद के अनुसंधान, नीति-निर्माण और जन स्वास्थ्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस आयोजन ने विश्व स्तर पर आयुर्वेद की श्रेष्ठता का संदेश दिया। विज्ञान विद्यार्थी मंथन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह युवाओं में वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार को बढ़ावा देने का सशक्त प्रयास है।
UK News: वर्तमान में राज्य में 300 से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र संचालित हो रहे हैं। ई-संजीवनी पोर्टल के जरिए 70 से अधिक विशेषज्ञ आयुष परामर्श दे रहे हैं। प्रत्येक जिले में 50 और 10 बेड वाले आयुष चिकित्सालय स्थापित किए जा रहे हैं। आगामी वर्षों में 50 नए योग और वेलनेस केंद्र शुरू होंगे। कार्यक्रम में उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा के पीड़ितों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।