ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो की मौत, 15 घायल, त्यौहार मनाने घर लौट रहे थे मजदूर...
MP Accident : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब 21 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर कन्याकुमारी से अपने गांव, बाकुड़ और डूलारा, त्यौहार मनाने लौट रहे थे। बस नहीं मिलने के कारण सभी ने ट्रैक्टर-ट्राली से यात्रा करने का निर्णय लिया, लेकिन रफ्तार के कारण यह सफर जानलेवा साबित हुआ।
MP Accident : बता दें कि ट्रैक्टर का चालक लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। बंजारी माई घाट पर तेज मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कई मजदूर गहरी खाई में जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने तुरंत खुलवाया।
MP Accident : सभी घायलों को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक रिपोर्ट में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। त्यौहार की खुशियों के साथ अपने घर लौट रहे मजदूरों के परिवारों में इस हादसे से मातम छा गया है।