TVS iQube : 5 साल की फ्री वारंटी का ऑफर खत्म होने वाला, 31 जनवरी से पहले करें खरीदारी!

- Rohit banchhor
- 30 Jan, 2025
यह ऑफर 31 जनवरी 2025 को समाप्त हो जाएगा, इसलिए जल्द ही यह स्कूटर खरीदने का फैसला लें।
TVS iQube : ऑटो मोबाइल डेस्क। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो TVS iQube आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। TVS मोटर्स का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले कुछ महीनों में बाजार में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है। iQube देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में शामिल है और बिक्री के मामले में दूसरे या तीसरे स्थान पर बना हुआ है। कंपनी ने इस स्कूटर की 5वीं वर्षगांठ के मौके पर ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत 5 साल या 70,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। यह ऑफर 31 जनवरी 2025 को समाप्त हो जाएगा, इसलिए जल्द ही यह स्कूटर खरीदने का फैसला लें।
TVS iQube : शानदार माइलेज और जबरदस्त बचत-
TVS iQube न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि यह आपके पैसों की भी बचत करता है। कंपनी के मुताबिक, पेट्रोल स्कूटर से 50,000 किलोमीटर तक सफर करने पर लगभग 1 लाख रुपए खर्च होते हैं, जबकि iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से उतनी ही दूरी तय करने का खर्च सिर्फ 6,466 रुपए है। यानी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप 93,500 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
इसके अलावा, iQube को सिंगल चार्ज पर चलाने का खर्च मात्र 19 रुपए आता है। इसका ST मॉडल 4 घंटे 6 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है और 145 किलोमीटर तक की रेंज देता है। अगर कोई व्यक्ति रोजाना 30 किलोमीटर सफर करता है, तो उसे हफ्ते में सिर्फ दो बार स्कूटर चार्ज करना होगा। इस हिसाब से महीने का कुल खर्च सिर्फ 150 रुपए आता है, यानी हर दिन मात्र 3 रुपए खर्च करके आप 30 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं।
TVS iQube : TVS iQube के एडवांस फीचर्स-
TVS iQube मॉर्डन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स से लैस है, जिससे यह एक बेहतरीन स्कूटर साबित होता है। इसमें शामिल हैं:
7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्लीन UI और इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल और ओटीए अपडेट सपोर्ट, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग के लिए प्लग-एंड-प्ले कैरी चार्जर, 32 लीटर का विशाल स्टोरेज स्पेस।