दुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसा: कार में आग लगने से दो की मौत, पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग: दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा शनिवार रात उस समय हुआ जब एक कार दुर्ग से धमधा की ओर जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। यह हादसा ग्राम मेडेसरा (पावर ग्रिड) के पास रात करीब 11:25 बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे चालक अमित ताम्रकार (30) और उसका साथी आदित्य कसेर (33) गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायलों की पहचान अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार के रूप में हुई है। घायलों को भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

