Create your Account
पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से वारदात को दिया था अंजाम
रायपुर: रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बुढ़ेश्वर चौक में मामूली विवाद के चलते जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पीड़ित पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी।
पीड़ित हेमलाल देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई कि 18 नवंबर की रात वह बुढ़ेश्वर चौक के चबूतरे पर सो रहा था। रात करीब 1:40 बजे उसे अपने कंबल में आग लगने का अहसास हुआ। उठने पर उसने देखा कि तीन अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश कर रहे थे। हमले में पीड़ित के दोनों हाथ, पैर, छाती और पेट झुलस गए। हमलावर घटना को अंजाम देकर दोपहिया वाहन से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की पहचान की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने आजाद चौक निवासी अंशुल सोनी उर्फ आशीष को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों अंकित अवधिया और भूपेंद्र सोनी के साथ मिलकर अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन, पेट्रोल और अन्य सबूत बरामद किए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Related Posts
More News:
- 1. चार दिवसीय आलमी तबलीगी इज्तिमा का समापन, दुआ-ए-खास के दौरान खुदा की बारगाह में उठे लाखों हाथ
- 2. Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर नवजात का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच जारी
- 3. Tragic Road Accident in Uttar Pradesh’s Pilibhit: Speeding Car Crashes Into Tree, 6 Dead
- 4. Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त आज होगी जारी, 70 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ, सीएम साय आज रायगढ़ से करेंगे ट्रांसफर
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.