UK News: धराली बीच गांव में फंसे 200 लोग, एक शव बरामद, रास्ता बनाने में जुटे सेना के जवान

UK News: उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार को खीरगंगा में बादल फटने से भारी तबाही मची। अचानक आए सैलाब ने धराली के मुख्य बाजार को तहस-नहस कर दिया और प्रसिद्ध कल्प केदार मंदिर मलबे में बह गया। प्रशासन ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 70 लोग लापता हैं। बुधवार सुबह से प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना राहत कार्यों में जुटे हैं। आपदा कंट्रोल रूम स्थिति पर नजर रखे हुए है।
UK News: आईटीबीपी और सेना के जवान गांव में फंसे 200 लोगों को निकालने के लिए 25 फीट ऊंचे मलबे में रास्ता बना रहे हैं। अस्थाई पुलिया बनाने का प्रयास जारी है। एनडीआरएफ के डीआईजी ने बताया कि हर्षिल में 11 सैनिक लापता हैं, जबकि सुखी टॉप में कोई हताहत नहीं हुआ। ऋषिकेश-उत्तरकाशी हाईवे पर यातायात प्रभावित है। नेताला से भटवाड़ी तक सड़क धंसने और गंगोत्री हाईवे पर कटाव के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है।
UK News: नरेंद्रनगर के पास मलबे में एक इनोवा गाड़ी फंस गई, जिसे बाद में निकाला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर स्थिति की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।