होटल में रुके युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान, पुलिस जांच में जुटी...

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते एक 22 वर्षीय युवक ने होटल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एमपी नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया है, और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम अमन दुबे है जो भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सेमरा कला में रहता था।
MP News : मृतक ने बीती रात को एमपी नगर के एक निजी होटल में आकर रूम बुक किया था। और रात को वह वही रुका था, उसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि होटल से सूचना मिली थी कि एक युवक ने होटल में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
MP News : आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। साथ ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में परिजनों के बयानो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।