पुलिस हिरासत से भागा फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, जेल दाखिल के दौरान हथकड़ी से छुड़ा कर हुआ था फरार

- VP B
- 04 Dec, 2024
साइबर व केशकाल टीम की संयुक्त कार्रवाई, विगत दो माह पूर्व गांजा तस्कर में पकड़ाया गया था आरोपी
रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव: जिले की केशकाल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना केशकाल के अपराध क्रमांक 118/24 धारा 20 (बी)NDPS एक्ट में दिनांक 26.10.24 को गिरफ्तार कर आरोपी सूरज भतरा को विधिवत कार्यवाही करते हुए विगत दो महा पूर्व जेल दाखिल के लिए जगदलपुर ले जाया जा रहा था। उसी दौरान आरोपी सूरज भतरा हाथ की हथकड़ी को निकाल कर पुलिस के हिरासत से फरार हो गया था।
तब से लगातार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.डी. पटेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल अपने टीम के द्वारा लगातार छानबीन कर रही थी। इसी दरमियान सूचना मिला कि फरार आरोपी अपने उड़ीसा राज्य के निवास स्थान से करीब 60 किलोमीटर जंगलों में छिपा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराते हुए थाना केशकाल की टीम एवं साइबर सेल की टीम को संयुक्त रूप से पतासाजी हेतु रवाना किया गया था जिस पर टीम के द्वारा उक्त फरार आरोपी सूरज भतरा पिता विजय भतरा उम्र 28 वर्ष निवासी चारडा जेईएलसी चर्च के पास थाना काकारीगुमा जिला कोरापुट उड़ीसा को पुनः हिरासत में लिया गया जिसे पूछताछ करने पर जेल जाने की डर से मौका देखकर फरार होना अवगत कराया जिसे विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष आज दिनांक 4.12.2024 को पेश किया जा रहा है।
आरोपी सूरज भतरा पिता विजय भतरा उम्र 28 वर्ष निवासी चारडा जेईएलसी चर्च के पास थाना काकारीगुमा जिला कोरापुट ओड़िसा का है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल सहायक उप निरीक्षक हेमंत देवांगन सहायक निहाल रंजन मण्डल उप निरीक्षक दिनेश डहरिया प्रधान आरक्षक अजय बघेल आरक्षक संतोष कोडोपी मनोहर निषाद मनोज पोयाम अनिल सौर्य का विशेष योगदान रहा है।