Terrorist attack at Turkish: तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज में आतंकी हमला, एक टेररिस्ट ने खुद को उड़ाया
- Pradeep Sharma
- 23 Oct, 2024
Terrorist attack at Turkish: उत्तरी तुर्किए के अंकारा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। तुर्किए के प्रमुख एयरोस्पेस फैसेलिटी में आत्मघाती बम विस्फोट
अंकारा/नई दिल्ली। Terrorist attack at Turkish: उत्तरी तुर्किए के अंकारा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। तुर्किए के प्रमुख एयरोस्पेस फैसेलिटी में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है। सरकार ने पुष्टि की है कि हमले में लोगों की मौत हुई है। हमले में एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरा सुरक्षा बलों से भिड़ गया।
Terrorist attack at Turkish: स्थानीय मीडिया ने बताया कि कई लोगों को बंधक बनाकर ले जाया गया है। वहीं हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में एक के बाद एक धमाके सुनाई दे रहे हैं।
Terrorist attack at Turkish: गृहमंत्री अली येरलिकाया ने पुष्टि की है कि हमले में कई लोग घायल हुए और मारे गए। हालांकि, हमले की प्रकृति और अपराधियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज अंकारा कहरामनकाजान फैसिलिटीज पर एक आतंकवादी हमला किया गया।"
Terrorist attack at Turkish: येरलिकाया ने आगे कहा,"मैं ईश्वर से हमारे शहीदों पर दया करने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जनता को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी। लोग आधिकारिक स्रोतों द्वारा दिए जाने वाले बयानों पर विश्वास करें। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर सुरक्षा बल पहुंच चुके हैं। कर्मचारियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

