शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर में विषयवार प्रख्याता की कमी पर छात्रों का आंदोलन, समस्या समाधान न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

- Rohit banchhor
- 08 Nov, 2024
इसके बाद ABVP और छात्रों ने अपना धरना शांतिपूर्वक समाप्त कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
CG News : रजनीश सिंह, मुंगेली। शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर सेतगंगा में 12 वर्ष पूरे होने के बाद भी विषयवार प्रख्याता (शिक्षकों) की भारी कमी और बुनियादी सुविधाओं की कमी ने छात्रों और स्थानीय नागरिकों के बीच गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न संगठनों द्वारा वर्षों से महाविद्यालय में आवश्यक सुविधाओं की मांग की जा रही है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।
CG News : 06 नवंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला मुंगेली के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की मांग पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देशन में कानून व्यवस्था की देखरेख के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार हरीश यादव, थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े और महाविद्यालय के प्राचार्य कमलेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

CG News : छात्रों की मांग और आंदोलन की चेतावनी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष यादव ने महाविद्यालय की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि फास्टरपुर महाविद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी और अन्य सुविधाओं का अभाव है। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तो जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
CG News : प्राचार्य कमलेश कुमार मिश्रा ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी जायज़ मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और नियमानुसार उनके समाधान के प्रयास किए जाएंगे। इसके बाद ABVP और छात्रों ने अपना धरना शांतिपूर्वक समाप्त कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
CG News : प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग इस अवसर पर फास्टरपुर ABVP के नगर मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष यादव, ABVP मुंगेली के जिला संयोजक अतुल साहू, रूपेश गबेल, विकास सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।