Breaking News
:

अमेरिका पर आने वाली है एक और आफत, बर्फीले तूफान का अलर्ट, इमरजेंसी घोषित

Snowstorm alert in America

यह साल 2025 का पहला शीतकालीन तूफान होगा।

वाशिंगटन। Snowstorm alert in America: अमेरिका में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अमेरिकी नागरिक सर्दी का सितम झेल रहे हैं। इस बीच वहां के मौसम विभाग ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में एक शक्तिशाली शीतकालीन तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। यह साल 2025 का पहला शीतकालीन तूफान होगा।


Snowstorm alert in America: राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह तूफान अमेरिका के मध्य में शुरू होगा। इसका असर अमेरिका के 1,300 मील क्षेत्र में पड़ेगा, जहां पर भारी हिमपात, खतरनाक बर्फबारी, बारिश और भयंकर तूफान आने की संभावना। ये आने वाले दिनों में धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगा। आर्कटिक हवा की चपेट में आने से सोमवार तक अमेरिका के पूर्वी हिस्से में तापमान में कमी देखने को मिल सकती है।


Snowstorm alert in America: 60 मिलियन से अधिक लोग होंगे प्रभावित-
इस तूफान का प्रभाव देश के करीब 60 मिलियन से अधिक लोगों पर देखने को मिल सकता है, जो इस तूफान से सीधे प्रभावित होंगे। सफेद तूफान को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया है। देश के उत्तर-पश्चिम में रॉकी माउंटेन स्थित मोंटाना, डेलावेयर, मैरीलैंड तथा वर्जीनिया के तटीय राज्यों में इस तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।


Snowstorm alert in America: ऐसा अनुमान है कि इस तूफान के कारण सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमा हो सकती है। इसी के साथ कुछ हिस्सों में बारिश के भी आसार हैं। कुछ हिस्सों में इस तूफान के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो सकती है। इस वजह से मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।


Snowstorm alert in America: ठंड की चेतावनी-
इस बर्फीले तूफान से पहले ही मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इस तूफान के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। वहीं, तापमान में भी भारी कमी दर्ज की जाएगी, जिस कारण ठंड का सामना करना पड़ेगा। वहां, के मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कुछ इलाकों में तापमान -18 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कैनसस से लेकर मिसौरी और ओहियो तक रविवार और सोमवार के बीच 12 इंच तक बर्फबारी के संकेत हैं। कुछ इलाकों के लिए ये बर्फबारी एक दशक से अधिक समय की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है।


Snowstorm alert in America: कुछ राज्यों में आपातकाल स्थिति घोषित-
इस बर्फीले तूफान को देखते हुए अमेरिका के कई राज्यों में इमरजेंसी हालात घोषित कर दिए गए हैं। बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने जनता को मौसम के बारे में आगाह किया और सतर्क रहने की सलाह दी है। उधर, गवर्नर एंडी बेशियर ने एक आपातकालीन बैठक में कहा कि नया तूफान संभवतः हमारी सड़कों पर महत्वपूर्ण व्यवधान और खतरनाक स्थिति पैदा करेगा और केंटुकी में वास्तव में ठंड बढ़ने से ठीक 24 घंटे पहले या उससे भी अधिक बिजली कटौती का कारण बन सकता है।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us