Breaking News
:

Shikhar Dhawan- Yuzvendra Chahal: शिखर धवन - युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, ‘महाभारत’ सीन रिक्रिएट कर सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, हंस हंस कर लोग हो रहे लोटपोट, देखें Viral Video

Shikhar Dhawan- Yuzvendra Chahal

Shikhar Dhawan- Yuzvendra Chahal

Shikhar Dhawan- Yuzvendra Chahal: नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार क्रिकेट के मैदान से हटकर, दोनों ने अपने मजेदार और मनोरंजक अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। धवन और चहल ने मिलकर महाभारत के एक आइकॉनिक सीन को अपने अनोखे अंदाज में रिक्रिएट किया है, जिसे देखकर फैंस हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।


‘शकुनि मामा’ और ‘दुर्योधन’ की जोड़ी ने लूटी वाहवाही

इस वायरल वीडियो में युजवेंद्र चहल ने शकुनि मामा का किरदार निभाया है, जबकि शिखर धवन दुर्योधन की भूमिका में नजर आए हैं। चहल ने अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में धवन को “भांजा” कहकर बुलाया, जिसके बाद दोनों के बीच की नोंक-झोंक ने वीडियो को और भी मजेदार बना दिया। इस वीडियो को देखकर फैंस ने इसे ‘महाभारत’ और ‘कॉमेडी शो’ का शानदार मिश्रण बताया है।


वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह वायरल हो गया। फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी और दोनों खिलाड़ियों की कॉमिक टाइमिंग की जमकर तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “ये तो महाभारत का रीमिक्स वर्जन है, चहल और धवन बॉलीवुड के लिए तैयार हैं!” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “आईपीएल खत्म, अब रामायण और महाभारत शुरू!” तीसरे ने कमेंट किया, “धवन-चहल की जोड़ी क्रिकेट में भी हिट और कॉमेडी में भी सुपरहिट!”



शिखर धवन: क्रिकेट से मनोरंजन की दुनिया तक

आईपीएल 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शिखर धवन अब मनोरंजन के क्षेत्र में अपने कदम जमा रहे हैं। अपने चुलबुले और हंसमुख अंदाज के लिए मशहूर धवन ने हाल ही में कई बॉलीवुड शोज, म्यूजिक वीडियोज और विज्ञापनों में हिस्सा लिया है। इस वायरल वीडियो में उनकी एक्टिंग और चहल के साथ उनकी केमिस्ट्री ने साबित कर दिया कि वह न केवल क्रिकेट के ‘गब्बर’ हैं, बल्कि मनोरंजन की दुनिया में भी उतने ही धाकड़ हैं।


चहल का हास्य भरा अंदाज

युजवेंद्र चहल हमेशा से ही अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट्स और वीडियोज के लिए फैंस के बीच लोकप्रिय रहे हैं। चाहे वह मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देना हो या ऑफ-फील्ड अपने हास्य से फैंस का मनोरंजन करना, चहल हर जगह छाए रहते हैं। इस वीडियो में भी उनकी शरारती मुस्कान और मजाकिया डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया।


सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

इस वीडियो को देखकर फैंस ने न केवल हंसी भरे कमेंट्स किए, बल्कि इसे बार-बार शेयर भी किया। एक यूजर ने लिखा, “चहल और धवन की जोड़ी को अब किसी बॉलीवुड डायरेक्टर को साइन करना चाहिए।” एक अन्य फैन ने कहा, “यह वीडियो तो बार-बार देखने लायक है, इन दोनों ने महाभारत को कॉमेडी शो में बदल दिया!”

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us