Share Market: जबरदस्त तेजी के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से अधिक उछला
Share Market: मुंबई: वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव में कमी और बढ़ते आशावाद के बीच भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूत प्रदर्शन किया। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से अधिक की तेजी देखी गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 85.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स 1,000.36 अंक (1.21%) चढ़कर 83,755.87 पर बंद हुआ, जबकि दिन में यह 1,056.58 अंक (1.27%) उछलकर 83,812.09 तक पहुंचा। एनएसई निफ्टी 304.25 अंक (1.21%) बढ़कर 25,549.0 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर लाभ में रहे, जबकि ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा और मारुति जैसे शेयर पिछड़ गए।
एसबीआई सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी ने 25,500 के स्तर को पार कर अक्टूबर 2024 के बाद उच्चतम दैनिक समापन दर्ज किया। यह बाजार में तेजी की भावना और संभावित गति परिवर्तन का संकेत है।

