Share Market: रेपो रेट में कटौती के बाद शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 556.46 अंक चढ़ा, निफ़्टी में भी उछाल

Share Market: मुंबई: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आरबीआई की मौद्रिक नीति के नतीजों से पहले बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक इक्विटी बाजारों में नरम रुख और विदेशी फंडों की ताजा निकासी ने निवेशकों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती दौर में 159.93 अंक लुढ़ककर 81,282.11 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 27.65 अंक फिसलकर 24,723.25 पर आ गया।
हालांकि, आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती की घोषणा के बाद शेयर बाजार ने शानदार वापसी की और सकारात्मक रुख के साथ हरे निशान में पहुंच गया। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 556.46 अंक यानी 0.68% की बढ़त के साथ 81,998.50 पर और निफ्टी 189.15 अंक यानी 0.76% की उछाल के साथ 24,939.75 पर कारोबार कर रहा था। इस उछाल ने बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ाया, और आरबीआई के नीतिगत फैसले ने सकारात्मक माहौल बनाया। वैश्विक बाजारों की अनिश्चितता के बावजूद, रेपो रेट कटौती ने भारतीय शेयर बाजार को मजबूती प्रदान की, जिससे निवेशकों में उत्साह का माहौल देखा गया।