sand Illegal extraction: शिवनाथ से रेत निकालते दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 वाहन जब्त

- Pradeep Sharma
- 08 Jul, 2024
sand Illegal extraction: बिलासपुर जिले में शिवनाथ नदी ने रेत की अवैध निकासी करते हुए खनिज विभाग ने ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा,उदयबंद,गतौरा लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार
बिलासपुर। sand Illegal extraction: बिलासपुर जिले में शिवनाथ नदी ने रेत की अवैध निकासी करते हुए खनिज विभाग ने ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा,उदयबंद,गतौरा लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में छापामारी कर दो चैन मांउटेड मशीन सहित 8 वाहनों जब्त किया है।
sand Illegal extraction: रेत के अवैध उत्खनन करते पाए जाने वाले वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना सरकंडा के अभिरक्षा में रखा गया है। ग्राम कछार मे खनिज रेत के अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना कोनी के अभिरक्षा में रखा गया है। सभी के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।