Breaking News
:

Rohit Sharma Speaks About Retirement: रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों को खारिज किया, कहा - "मैं कहीं नहीं जा रहा हूं"

Indian cricket captain Rohit Sharma denies retirement rumors, explains reason for missing Sydney Test.

Rohit Sharma Speaks About Retirement: सिडनी: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर चल रही अटकलों को सिरे से नकारते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का कारण केवल खराब फॉर्म था, न कि संन्यास का कोई विचार।


Rohit Sharma Speaks About Retirement: रोहित शर्मा, जो हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, उन्हें सिडनी टेस्ट से आराम लिया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इस निर्णय के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे कि रोहित अब कभी भी संन्यास ले सकते है।






Rohit Sharma Speaks About Retirement: रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, "मैंने संन्यास नहीं लिया है। मैं बाहर हुआ हूं। मैंने कोच और चयनकर्ताओं से यह बात की कि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं, फॉर्म में नहीं हूं, और इस इम्पोर्टेन्ट मैच में हमें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो फॉर्म में हो।"


Rohit Sharma Speaks About Retirement: उन्होंने आगे कहा, "हमारी बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, ऐसे में टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलनी चाहिए जो फॉर्म में नहीं हैं। यही मेरी सोच थी। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं।"




Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us